पर्यावण दिवस पर भारत विकास परिषद ने किया पौधारोपण
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव रामपुरा स्थित न्यू बीएसएम स्कूल में भारत विकास परिषद् द्वारा पर्यावण दिवस व माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर की पुण्यतिथि पर पौधारोपण किया गया। शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र वत्स ने कहा कि संस्था द्वारा क्षेत्र में निरंतर पौधारोपण किया जा रहा है। संस्था द्वारा जहां भी पौधारोपण किया गया उनकी संभाल व सुरक्षा संस्था द्वारा ही की जा रही है।
उन्होंने कहा कि संघ के संस्थापक डा. हेडगेवार ने अपने देहांत से पूर्व संघ का कार्यभार माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर को सौंपा था। उनका हिन्दू दर्शन पर इतनी पकड़ थी कि उन्हें शंकराचार्य पद के लिए प्रस्तावित किया गया था लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक उसे अस्वीकार कर दिया था। देश की महान हस्तियों के जन्मदिन व पुण्यतिथि पर पौधारोपण करके उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है। इससे उन्हें याद करने के साथ-साथ पर्यावरण बचाने में भी योगदान दिया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महिला प्रमुख नसीम अख्तर, शाखा महिला प्रमुख मोनिका खर्ब, प्रांतीय सहसंयोजक गुरुवंदन छात्र अभिन्दन अनिल खर्ब, शाखा सचिव दलजीत सिंह, सहसचिव मनीष वर्मा, विनोद वर्मा, ममता वर्मा, कुलदीप सैनी, दलबीर मलिक, बीएसएम स्कूल संचालक अरुण खर्ब मौजूद रहे।