हरियाणा

पिछली सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ देगी जींद की आस्था रैली – बचन सिंह आर्य

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जींद में होने वाली आस्था रैली भीड़ के लिहाज से पिछली हुई सभी रैलियों के रिकार्ड तोड़ देगी। यह बात प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बचन सिंह आर्य ने कही। वे शुक्रवार को उपमंडल के ऐंचरा कलां, सरफाबाद, ऐंचरा खुर्द, सिवानामाल, बागडू खुर्द, बागडू कलां, हरिगढ़, रामनगर व सिंघपुरा गांवों में ग्रामीणों को रैली का न्यौता दे रहे थे। इस मौके पर ग्रामीणों ने बचन सिंह आर्य का जोरदार अभिनंदन किया।

उन्होंने बताया कि पूर्व केंद्रिय मंत्री बीरेंद्र सिंह के संयोजन में आयोजित इस रैली में मुख्यातिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे। अपने संबोधन में बचन सिंह आर्य ने कहा कि किसान व कमेरा वर्ग इस देश की रीढ़ की हड्डी है और केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने इस वर्ग के सशक्तिकरण के लिए बेहतरीन कार्य किए हैं। गत लोकसभा चुनाव में सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत से यह सिद्ध हो गया है कि जनता का हर वर्ग सरकार की नीतियों व कार्यों से खुश है। आज के दिन संपूर्ण भारतवर्ष में विपक्ष पूर्णतया: मुद्दाविहिन है।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

केन्द्र व प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के प्रति लोगों की आस्था और उत्साह लगातार बढ़ रहा है। भाजपा के प्रति प्रदेश की जनता का बढ़ रहा विश्वास विपक्ष के गले की फांस बन गया है। पूरा प्रदेश आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहरलाल की जनहितैषी नीतियों पर अपने समर्थन की मोहर लगा चुका है। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, मजदूर, व्यापारी, आर्थिक व सामाजिक रूप से पिछड़े समाज के प्रत्येक तबके के उत्थान के लिए सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मंत्र को चरितार्थ करते हुए निरन्तर प्रयासरत है और हमेशा सरकार के लिए जनहित सर्वोपरि रहेगा।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button