हरियाणा

नरवाना रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

रेलवे डीआरएम, दिल्ली मंडल एससी जैन ने नरवाना रेलवे स्टेशन का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस मौके पर रेल वार्डन एसोसिएशन के जिला सचिव नंदलाल शर्मा व शहर के लोगों ने स्टेशन की समस्याओं व गाडिय़ों के ठहराव संबंधी मांग पत्र सौंपा। उन्होंने मांग पत्र में ये मांगे रखी कि नांदेड़ से अमृतसर एक्सप्रेस गाड़ी का नरवाना जंक्शन पर ठहराव किया जाये। धौलाधार एक्सप्रेस को वाया अमृतसर पठानकोट चलाये जाये व इसको प्रतिदिन किया जाये। एसी सुपरफास्ट दिल्ली सराय रोहिल्ला से बीकानेर का ठहराव नरवाना जंक्शन पर किया जाये। दिल्ली से चलकर नरवाना जंक्शन तक आने वाली गाड़ी का विस्तार जाखल जंक्शन तक किया जाये। वहीं पैंसेजर सवारी गाड़ी लुधियान से जाखल तक आने वाली गाड़ी का जींद जक्शन तक किया जाये। प्लेटफार्म नं 1 खस्ता हालात में हैं, इसको ठीक करवाया जाये। वहीं वांशिग मशीन बनवाई जाये। डीजेजे 54036 का मिलान सुबह 5 बजे 54038 जेएनके के साथ किया जाये। क्योंकि कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय जाने वाले गांव धमतान, कालवन, धरौदी को यह गाड़ी नहीं मिल पाती। रेलवे क्वार्टर खस्ता हालात में हैं, मरम्मत की जाये। चाय की कैंटीन को दोबारा से चालू की जाये। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए जायें। जनरेटर की व्यवस्था की जाये। मोटरसाइकिल, गाड़ी पार्किंग ठेके पर दी जाये। कंप्यूटराइज एनाउसमैंट प्रणाली शुरू की जाये। दुर्ग अंतोदय एक्सप्रैस साप्ताहिक गाड़ी का ठहराव नरवाना जंक्शन पर किया जाये। डीएआरएम ने जल्द ही इन समस्याओं व गाड़ी के ठहराव की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

रेलवे कालोनी के लोगों ने रखी समस्याएं
रेलवे कालोनी में रहने वाले लोगों ने डीआरएम एससी जैन के सामने मांग रखते हुए कहा कि उनके क्वार्टर काफी समय पहले बने हुए थे और अब ये खस्ता-हालात में हो गये हैं। इसलिए इनकी मरम्मत करवाई जाये। वहीं कॉलोनी में सीवरेज की भारी समस्या है, जिससे गंदगी फैली रहती है। मच्छरों का भारी प्रकोप है, इसलिए अनावश्यक झाडिय़ों को काटा जाये। टूटी-फूटी गलियों को दोबारा बनाये जाये। कॉलोनी में पार्क की व्यवस्था की जाये। लाइटों का प्रबंध किया जाये। कॉलोनी वासियों के अनुरोध पर डीआरएम ने कॉलोनी का दौरा किया और 3 महीने के अंदर समस्या का समाधान करने की बात कही।

शहरवासियों को दौड़ लगाते हुए रोकी स्पेशल गाड़ी
डीआरएम जब जाखल जंक्शन से नरवाना होकर जींद की ओर जा रहे थे, तो नरवाना रेलवे स्टेशन पर शहरवासी उनके इंतजार दो घंटे से खड़े हुए थे। लेकिन नरवाना जंक्शन के रेलवे अधिकारियों ने नरवाना में ठहराव न करवाने की सोच रखी थी। जब गाड़ी दो नंबर प्लेटफार्म से होकर जाने लगी, तो पीछे बैठे डीआरएम व अन्य अधिकारियों ने शहरवासियों को गाड़ी के पीछे भागते देखा, तो उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकने के आदेश दे दिये और उसके बाद सभी लोगों की समस्या को ध्यान से सुना। वहीं रेलवे स्टेशन में आवश्यक सुधार करने के दिशा-निर्देश दिये।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button