हरियाणा

पुलिस गुरुग्राम की ट्रेफिक विंग ने ब्लैक फिल्म वाहनों पर कसा शिकंजा 5229 के चालान काट कमाएं,5 करोड़ 23 लाख

 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

गुरुग्राम सीपी विकास अरोड़ा के निर्देशन व विरेंद्र विज IPS, पुलिस उपायुक्त यातायात, गुरुग्राम के नेतृत्व में दिनांक 01.01.2024 से 30.08.2024 तक ब्लैक फिल्म लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाये गए।
ट्रेफिक पुलिस के इस स्पेशल कैंपेन के तहत शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही की गई है। इस विशेष अभियान के तहत गाड़ी के शीशों पर “ब्लैक फिल्म लगाने वालों के कुल 5229 चालान किए गए है जिनकी कुल जुर्माना राशि 5 करोड़ 22 लाख 90 हजार रूपए है”। जबकि अगस्त महीने में अब तक कुल 748 ब्लैक फिल्म के चालान किए गए है,जिनकी कुल जुर्माना राशि 7 लाख 48 हजार रुपए है।
गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना तथा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है। कई बार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गाड़ियों का शीशा ब्लैक रखते हैं जिससे कि पता ना चले कि अंदर कोई अपराधी बैठा है। गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों का उल्लंघन है परंतु कुछ लोग फिर भी नियमों की उल्लंघना करते हैं। इन सबको मध्यनजर रखते हुए यह अभियान चलाया गया था, जिसके तहत यातायात नियमों के उल्लंघना करने वालों के खिलाफ चालान व नियमानुसार कार्यवाही की गई। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें और अपना सफर सुरक्षित बनाएं।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button