हरियाणा

पूरे प्रदेश में अब तक कांग्रेस के तीन पूर्व विधायक हुए भाजपा में शामिल

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – केंद्र और राज्य में सत्तारूढ़ दल भाजपा में विभिन्न दलों के नेताओं के शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की ओर से पूरे हरियाणा में अब तक तीन पूर्व विधायक बचन सिंह आर्य, डा. शिवशंकर भारद्वाज व शारदा राठौर शामिल हुए है। तीनों नेता अपने-अपने क्षेत्रों में अच्छा-खासा जनाधार रखते हैं और नि:संदेह उनके जनाधार व अनुभवों का पार्टी को फायदा पहुंच सकता है। तीनों नेताओं ने थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद भाजपा को ज्वाईन किया लेकिन सबसे पहले ज्वाईन करने में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य बाजी मार गए। बचन सिंह आर्य लोकसभा चुनाव में ऐन टाईम पर सबसे पहले अपने समर्थकों से रायशुमारी करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में सोनीपत रैली में शामिल हो गए।

बता दें कि बचन सिंह आर्य सफीदों विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितू मध्य हरियाणा का एक बड़ा ओबीसी चेहरा माने जाते हैं। उनका दिल्ली, फरीदाबाद, समालखा, नारायणगढ़, कालका व गुडगांव में अच्छा-खासा प्रभाव माना जाता है। बचन सिंह आर्य लगभग 28 वर्ष पूर्व आर्य समाज के रास्ते सक्रिय राजनीति में आए थे। 1991 में कांगे्र्रस पार्टी ने उन्हे सफीदों विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया और उन्होंने जीत प्राप्त करके चौ. भजनलाल सरकार में वजीर बनकर आबकारी, कृषि एवं प्रिटिंग समेत अनेक महकमों को संभाला। उसके बाद वर्ष 2005 में कांग्रेस पार्टी की आंधी के बावजूद भारी मतों से निर्दलीय तौर पर सबसे अधिक मतों से चुनाव जीते। हाल में वे अखिल भारतीय आर्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इन लोकसभा चुनाव में पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने अपने समर्थकों के साथ बैठक करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की नीतियों व कार्यक्रमों से प्रभावित होकर सोनीपत में आयोजित रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हो गए। उनके भाजपा में आने से सोनीपत लोकसभा प्रत्याशी रमेश कौशिक को कहीं ना कहीं भारी फायदा अवश्य पहुंचा। वहीं पूर्व विधायक डा. शिवशंकर भारद्वाज की बात करें तो भिवानी क्षेत्र में उनका अच्छा खासा दबदबा है। वे 2005 में भिवानी विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं। वे भी इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा में शामिल हो गए है और भिवानी विधानसभा क्षेत्र से टिकटार्थी भी हैं। वहीं अभी कुछ दिन पूर्व ही कांग्र्रेस की वरिष्ठ नेत्री और दो बार विधायक रही पूर्व सीपीएस शारदा राठौर ने कांग्रेस छोडक़र सीएम मनोहर लाल की मौजूदगी में भाजपा का दाम थामा है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने शारदा राठौर को पार्टी का पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। पूर्व विधायक शारदा राठौर भी भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुई हैं। शारदा राठौर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव भी रही हैं और वे शिक्षित एवं एक अच्छी वक्ता और संघर्षशील प्रवृति की नेता मानी जाती हैं। इन तीनों कांग्रेस के बड़े नेताओं के भाजपा में शामिल होने से उनके अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को निश्चित तौर पर फायदा पहुंचेगा।

Back to top button