पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की पुण्यतिथि पर लगाया रक्तदान शिविर
सत्यखबर हरियाणा (ब्यूरो रिपोर्ट) – अखिल भारतीय गुरु जंभेश्वर कर्मचारी कल्याण समिति व बिश्नोई सभा हिसार के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री चौ: भजनलाल की आठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में श्री बिश्नोई मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यातिथि कांग्रेस विधायक चौ कुलदीप बिश्नोई थे और उनके साथ विधायक रेणुका बिश्नोई और उनके बेटे भव्य बिश्नोई भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर कुलदीप बिश्नोई ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा दान है, जो न केवल एक व्यक्ति का जीवन बचाता है, बल्कि उसके परिवार को अपार खुशियां दे जाता है। रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की हानि नहीं, बल्कि रक्त का संचार होता है। उन्होंने बिश्नोई सभा और अखिल भारतीय गुरु जंभेश्वर कर्मचारी कल्याण समिति को इस पुण्य कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि आपने चौधरी भजनलाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है, जिन्होंने अपना सारा जीवन मानव समाज के हर वर्ग कि मदद करने में लगाया था।
बिश्नोई सभा के सचिव डॉ. सुरेंद्र खिचड़ ने बताया कि यह शिविर राजकीय सिविल अस्पताल हिसार व रेडक्रॉस हिसार के सौजन्य से लगाया गया, जिसमें 148 व्यक्तियों ने अपना रक्तदान किया। इस अवसर पर सभा प्रधान प्रदीप बेनीवाल, समिति प्रधान निहाल सिंह गोदारा, संरक्षक प्यारे लाल कड़वासरा, सेवक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहदेव कालीरावण, पूर्व प्रधान सुभाष देहरु, समाजसेवी रामस्वरूप जौहर, सभा उपप्रधान चौथा राम जांणी, कोषाध्यक्ष अनिल पूनिया, समिति कोषाध्यक्ष बंसीलाल राहड़, वरिष्ठ उप प्रधान सुभाष गोदारा आदि मौजूद रहे।