पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को चेयरमैन बनाने पर बढ़ा कद – रामभज लोधर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाब नबी आजाद द्वारा जारी सूची में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस कोर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाए जाने पर उनका कद बढ़ा है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामभज लोधर ने एक बयान में कही। रामभज लोधर ने कहा कि बेशक वह सूची कुछ त्रुटियों के कारण वापिस ले ली गई हो, पर इतना जरूर है कांग्रेस हाईकमान में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गिनती स्टार प्रचारक के रूप में की जाती है। उन्होंने कहा कि हाईकमान द्वारा रिलीज उस सूची में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के 14 सदस्यों के नामों का भी उल्लेख किया गया था, जिनमें भूपेंद्र सिंह हुड्डा उस कमेटी के चेयरमैन नियुक्त किए गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा साफ छवि के नेता हैं, जो प्रदेश में सभी वर्गों को बराबर का दर्जा देते हुए साथ लेकर चलते हैं। इसलिए प्रदेश के हित उनके हाथ ही सुरक्षित हैं।