राष्‍ट्रीय

बैंक में पीओ की नौकरी के नाम पर हड़पे साढे 5 लाख रूपये

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

पुलिस ने एक व्यक्ति की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। शहर थाना से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं 3 के प्रेम नगर निवासी मनदीप कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह स्पाइस जेट कंपनी में काम करता था, इस दौरान उसका पश्चिमी बंगाल के हुगली निवासी अभिषेक मिश्रा से संपर्क हो गया। अभिषेक मिश्रा ने उसको पश्चिमी बंगाल में आइडीबीआइ बैंक में पीओ के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दे दिया। वह उसकी बातों में आ गया और उसके कहे अनुसार 12 अप्रैल 2018 से अगस्त 2018 तक उसके बैंक खाते में साढे 5 लाख रूपये डलवा दिये। इसके बाद अभिषेक मिश्रा ने उसको आइडीबीआइ बैंक के पीओ पद का ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जब वह दर्शाये गये पते पर नौकरी लगने के लिए गया, तो पता चला कि वह ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है। जिसके बाद उसने अभिषेक मिश्रा से संपर्क किया, तो वह उसको नौकरी लगवाने के नाम पर टालता रहा। इससे उसको अपने साथ धोखाधड़ी का अहसास हुआ। पुलिस ने पीडि़त मनदीप कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button