पैरामिल्ट्री फोर्स व पुलिस ने संयुक्त रूप से निकाला पैदल फ्लैग मार्च
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – पैरामिल्ट्री फोर्स व सफीदों पुलिस ने संयुक्त रूप से विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने व कानून व्यवस्था को लेकर वीरवार को नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च की अगुवाई आईपीएस अजीत सिंह शेखावत ने की। इस मौके पर एसएचओ धर्मबीर सिंह, इंस्पेक्टर पवन कुमार, इंस्पेक्टर सुशील कुमार व एएसआई कमल कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।
यह फ्लैग मार्च नगर के महात्मा गांधी मार्ग, नागक्षेत्र मार्ग, रेलवे रोड़, पुरानी अनाज मण्डी, नहर पूल व नगर के मुख्य बाजारों से होकर निकला। अपने संबोधन में आईपीएस अजीत सिंह शेखावत ने जनता से अनुरोध किया कि 21 अक्तुबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करने का काम करें। इसके साथ-साथ किसी भी प्रकार के अनावश्यक विवाद में ना पड़े। अगर किसी प्रकार की कोई समस्या दिखाए पड़े तो तुरंत पुलिस को अवगत करवाए। चुनावों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके अलावा पुलिस ने पिल्लूखेड़ा में भी फ्लैग मार्च निकाला।