हरियाणा

प्रदेश के सभी गांवों में किया जाएगा किसान गौरव सभाओं का आयोजन – मेहरचंद गहलोत

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने रविवार को स्थानीय विश्राम गृह में प्रैस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी गांवों में किसान गौरव सभाओं का आयोजन किया जाएगा। किसान गौरव सभा में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भगत सिहं चौहान,कृषक समाज के जिला चेयरमैन जवाहर सिहं भी मौजूद थे। इस मौके पर इनेलो युवा इकाई के पृथला हल्का अध्यक्ष दिनेश तंवर ने अपने सैकडों समर्थकों के साथ भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया। हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने दिनेश तंवर का भाजपा पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत किया।

वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के किसानों की आय को दोगुणा करने के लिए हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण की स्थापना की है। दोगुणी आय के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए खरीफ व रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में एतिहासिक वृद्घि की गई है। हरियाणा में 9.8 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रूपए की पहली किस्त दी गई है। हरियाणा प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें भावान्तर भरपाई योजना के तहत टमाटर व आलू के 400 रूपए प्रति क्विंटल तथा प्याज व फूलगोभी के 500 रूपए प्रति क्वंटल न्यूनतम भाव निर्धारित किए गए है। फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम के तौर पर सरकारी कोष में 545.5करोड़ जमा हुए और 1821करोड़ रूपए मुआवजे के तौर पर 6.35 लाख किसानों को दिए गए है।

Masoom Sharma Show
Masoom Sharma Show: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के शो के दौरान 2 गुटों में भिड़ंत, 3 युवक घायल

पशुधन विकास बोर्ड के वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने कहा कि राज्य में किसानों को डेयरी स्थापित करने का प्रोत्साहन देने के लिए भैंसो की डेयरी पर ऋण राशी के 75 प्रतिशत भाग पर ब्याज दर में छूट का प्रावधान सरकार द्वारा किया गया है। डेयरी उत्पादन में हरियाणा देश में दूसरे स्थान पर है। राज्य सरकार ने दूध उत्पादन के आधार पर साहीवाल और हरियाणा प्रजाति की गायों के मालिकों को बीस हजार रूपए तक प्रोत्साहन राशी प्रदान की गई है। हरियाणा गौ सेवा आयोग का गठन किया गया है। आयोग के माध्यम से 3229 गौशालाओं को 59.05 करोड़ की राशी दी गई है।

हरियाणा में अब संयुक्त परिवार बनवा सकेंगे अपनी अलग पीपीपी
Haryana PPP: हरियाणा में अब संयुक्त परिवार बनवा सकेंगे अपनी अलग पीपीपी, सरकार ने पोर्टल पर किए आवश्यक बदलाव

वाईस चेयरमैन मेहरचंद गहलोत ने कहा कि पलवल विधानसभा सीट पर मजबूत व सशक्त पार्टी कार्यकर्ता को टिकट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पार्टी हाईकमान के पास पैनल में उनका भी नाम गया हुआ है। अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दी तो निश्चिततौर पर पलवल विधानसभा सीट पर चुनाव लडेंगें और जीत हांसिल कर यह सीट मुख्यमंत्री मनोहरलाल की झोली में डालने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में विकास हुआ है।

Back to top button