हरियाणा

16 अगस्त को जींद में होने वाली अमित शाह की रैली के लिए लोगों को न्योता देने पुण्डरी पहुंचे बीरेंद्र सिंह

सत्यखबर कैथल (ब्यूरो रिपोर्ट) – कैथल में देर शाम पुंडरी पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह पहुंचे और 16 अगस्त को जींद में होने वाली अमित शाह की रैली के लिए लोगों को न्योता दिया। चुनाव को देखते हुए विधानसभा चुनाव की तैयारियों का शंखनाद भी उस दिन हो जाएगा। इस रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह गृह मंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे। इसके अलावा और गणमान्य नेता भी इसमें शिरकत करेंगे 5 वर्षों की भारतीय जनता पार्टी ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं उनको बताया जाएगा। कश्मीर पर बोलते हुए उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 का हटाना उनकी 5 वर्ष की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

धारा 370 की वजह से जम्मू कश्मीर के लोगों का विकास रुका हुआ था दुनिया तो क्या भारत के साथ भी पूरी तरह से नहीं जुड़ पा रहे थे जैसे कि एक आजाद देश के लोगों को जुड़ना चाहिए। मेरा मानना है कि कश्मीर के विकास में जो सबसे बड़ी रुकावट थी भारतीय जनता पार्टी ने उस रुकावट को दूर किया है अमित शाह के बारे में बोलते हुए। उन्होंने कहा इस देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल के बाद जिस व्यक्ति ने काम किया है वह अमित शाह सारा देश उनके इस कार्य के लिए नतमस्तक हैं और उनकी प्रशंसा कर रहा है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

पत्रकारों ने पूछा कि आज विपक्ष के लोग भारतीय जनता पार्टी में लगातार आ रहे हैं। इस पर आप क्या कहेंगे इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय जनता पार्टी का फायदा है। हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं लेकिन कोई टिकट की उम्मीद लगा रहा है हम टिकट के लिए किसी को हां नहीं कर रहे हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button