प्राइवेट लग्जरी डबल डेकर बस में लगी आग, दो सवारियों की मौत और एक दर्जन घायल
सत्यखबर कुरुक्षेत्र (भारत साबरी) – लग्जरी प्राइवेट बस जो कि दिल्ली से जम्मू जा रही थी। जैसे ही बस पिपली के समीप पहुंची तो अज्ञात कारणों से बस जीटी रोड के बीच में बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिससे बस में आग लग गई और सवारियों ने हड़बड़ाहट में मौका पाकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में एक महिला सवारी जिंदा जल गई जबकि एक युवक की मौत सिर में चोट लगने से हुई दर्जनभर घायलों को कुरुक्षेत्र के सरकारी लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। कई लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई।
बस के अंदर सवारियों का रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना ही मिलते ही पुलिस ओर अग्निशमन मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायल सवारियों को हॉस्पिटल पहुंचाया। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक बस जल चुकी थी। इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम रहा जिससे गाड़ियों की लंबी लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया।