प्रीति अग्रवाल चुनी गई मिसेज हरियाली तीज-2019
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत विकास परिषद शाखा नरवाना के तत्वाधान में एसडी कन्या महाविद्यालय में आयोजित हरियाली तीज का आरंभ अध्यक्ष रमेश वर्मा, सुमित शर्मा, प्रवीन मित्तल, सुरेश मित्तल, संजय चौधरी, राजेश टांक व अरुण अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम मेें झूला झूलने की परंपरा के साथ-साथ डांस, गीत-संगीत, खेल-कूद और महिला-पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग खेल गतिविधियां रही। अध्यक्ष रमेश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि बात समारोह का पूर्ण संचालन महिलाओं ने किया। जिसमें मंच प्रबंधन एवं संचालन महिला प्रमुख श्वेता अरुण अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में बच्चों के लिए डांस और छोटे-छोटे खेल गतिविधियां करवाई गई। श्वेता अरुण अग्रवाल ने कहा कि त्योहारों के अवसर पर हमें सभी मतभेद भूलाकर सादगी के साथ त्योहार मनाना चाहिए, ताकि लोगों मेें आपसी प्रेम-प्यार बढ़े। कार्यक्रम में प्रीति अग्रवाल मिसेज हरियाली तीज-2019 चुनी गई। इस अवसर पर मंजू मित्तल, सुनीता नारंग, पूजा, मेघा गोयल, बेला सिंगला, प्रीति, रिद्धि, मोनिका सिंगला, शिवानी मित्तल, अंजली चौधरी, रेनू गोयल, पिंकी व सोनिया शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।