हरियाणा

फोन तो पूरा दिन बजता रहता है। हम किस-किस का फोन उठायेंगे – बिजली कर्मचारी

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नारायणगढ़ के वार्ड 2 स्थित दुर्गा कालौनी में बिजली सप्लाई बंद होने से परेशान वार्ड वासियों ने बिजली निगम के कार्यालय में पहुंच कर एसडीओ गुरबाज सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 2 स्थित दुर्गा कालौनी में गत दिवस देर शाम से ही बिजली सप्लाई बंद थी जिसके बाद वार्ड वासियों ने शिकायत करने के लिए बिजली निगम के शिकायत वाले नम्बर पर फोन किया लेकिन किसी भी नम्बर पर बात नहीं हो सकी। वार्ड 2 की पार्षद सुधा शर्मा ने बताया कि एसडीओ गुरबाज सिंह को भी फोन किए गए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिसके बाद सभी वार्ड वासी एसडीओ के कार्यालय में पहुंचे व शिकायत वाले फोन पर बैठे कर्मचारी से फोन रिसीव नहीं करने का कारण पूछा तो उक्त कर्मचारी ने कहा कि ये फोन तो पूरा दिन बजता रहता है। हम किस-किस का फोन उठायेंगे।

जिसके बाद लोगों का गुस्सा ओर बढ़ गया और उन्होंने एसडीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि नारायणगढ़ शहर के सरकारी कार्यालयों का बुरा हाल है और सुधार करने वाला कोई नजर नहीं आता। पार्षद ने कार्यकारी अभियन्ता को फोन करवाया जिन्होंने शिकायत वाले नम्बर पर फोन करने की बात कही लेकिन जब उन्हें बताया गया कि कोई फोन नहीं उठाता तो उन्होंने कहा कि वे समस्या का समाधान करवाते हैं। देर रात बिजली कर्मचारी वार्ड में सप्लाई ठीक करने पहुंचे। अगले दिन नगरपालिका नारायणगढ़ के चेयरमैन श्रवण कुमार, समाजसेवी नरेन्द्र देव शर्मा व अन्य ने कार्यकारी अभियन्ता बिजली निगम को पूरी घटना की जानकारी देते हुए एसडीओ गुरबाज सिंह व उक्त कर्मचारी की शिकायत की लेकिन कार्यकारी अभियन्ता द्वारा किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई।

Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा
Panipat: 30 मई को पहरावर में होगा परशुराम जन्मोत्सव, 36 बिरादरियां बढ़-चढ़ कर लेंगी हिस्सा

उल्लेखनीय है 4 दिन पूर्व नारायणगढ़ के कालेज रोड़ पर बिजली की लटकती तारों से करंट लगने से हुई ट्रक चालक की मौत के बाद भी लोगों ने एसडीओ बिजली निगम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी जिस पर जांच की जा रही है और मंगलवार को हुडा सैक्टर 4 पुलिस चौंकी में जांच अधिकारी द्वारा एसडीओ को बुला कर मामले की जांच की गई।

Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना
Anil Vij News: हरियाणा मंत्री ने दिया साफ जवाब- AAP विधायक रामन अरोड़ा की गिरफ्तारी सामान्य घटना

Back to top button