हरियाणा

एक सप्ताह के बीच हाउस की बैठक नहीं हुई तो देंगे धरना – श्रवण कुमार

सत्य खबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – नगरपालिका नारायणगढ़ के चेयरमैन श्रवण कुमार ने अपने समर्थक पार्षदों रति राम, सुरेश धीमान व पार्षद प्रतिनिधियों नरेन्द्र देव शर्मा, तरूण नामदेव, मदन चानना, प्रवीण कपूर, कर्ण कुमार सहित लघु सचिवालय नारायणगढ़ में एसडीएम अदिति को मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा। चेयरमैन श्रवण कुमार व अन्य पार्षदों ने ज्ञापन में कहा कि अधिकारियों पर दवाब होने के कारण पिछले काफी समय से नगरपालिका नारायणगढ़ की हाउस की बैठक नहीं हुई जिस कारण नगरपालिका से सम्बंधित शहरवासियों के सभी कार्य रूके पड़े हैं।

उन्होंने बताया कि हाउस की बैठक नहीं होने के कारण शहर के सभी पार्कों के रख रखाव का कार्य ठप पड़ा है तथा स्ट्रीट लाईट का ठेका भी नहीं हो सका। चेयरमैन ने बताया कि शहरवासियों के मकानों व दुकानों के लगभग 300 नक्शे भी पास नहीं हो सके जिससे जहां शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं नगरपालिका नारायणगढ़ व हरियाणा सरकार को भी लाखों रूपये की हानि हो रही है। नगरपालिका नारायणगढ़ में कर्मचारियों को वेतन तक नहीं मिल रहा है जिस कारण कर्मचारियों को भी परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि कईं बार बैठक के लिए पत्र भी जारी किए गए लेकिन बैठक नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी कारणों के चलते शहरवासियों की नजरों मे नगरपालिका व हरियाणा सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द नगरपालिका नारायणगढ़ की हाउस की बैठक करवाई जाए ताकि शहर वासियों के कार्य सुचारू रूप से हो सकें और जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। चेयरमैन ने कहा कि हाउस की बैठक के लिए वे प्रशासन को एक सप्ताह का समय देते हैं और अगर एक सप्ताह के बीच बैठक नहीं करवाई गई तो वे अन्य पार्षदों सहित धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे।

उल्लेखनीय है कि नगरपालिका चेयरपर्सन जगदीप कौर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास करवाने के बाद हुए प्रधान पद के लिए चुनाव में तत्कालीन राज्य मंत्री नायब सिंह सैनी व सांसद रतन लाल कटारिया के विरोध के बावजूद अपने समर्थक पार्षदों के बल पर श्रवण कुमार नगरपालिका नारायणगढ़ के चेयरमैन चुने गए थे। जिसके बाद से ही चेयरमैन श्रवण कुमार को अधिकारियों के अहयोग का सामना करना पड़ रहा है। आलम ये है कि अधिकारी हाउस की बैठक भी नहीं होने दे रहे और शहरवासियों के कार्य लम्बित पड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button