हरियाणा

राष्ट्रीय जूनियर हॉकी में भाग लेकर लौटे खिलाडिय़ों का निकाला जुलूस

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

स्पेन मेें गत 10 से 16 जून तक आयोजित 8वीं राष्ट्रीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यह प्रतियोगिता जूनियर वल्र्ड कप की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई थी। इसमें भारत की टीम ने नरवाना के मोर पत्ति वासी कैप्टन मनदीप मोर की अगुवाई में भाग लिया था। प्रतियोगिता में भारत, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, आस्ट्रिया, न्यूजीलैंड, जर्मनी और स्पेन की टीम ने भाग लिया था। भारतीय टीम में मिर्धा पत्ति के अमनदीप बैनीवाल ने भाग लिया था। राष्ट्रीय जूनियर हाकी प्रतियोगिता में नरवाना के दो खिलाडिय़ों के चयन होने पर क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर थी। लेकिन प्रतियोगिता मेें भारतीय टीम द्वारा छठा स्थान ही प्राप्त कर सकी। नरवाना के हॉकी खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे खिलाडिय़ों की खुशी में शहर में जुलूस निकाला। जहां जगह-जगह उनका शानदार स्वागत किया गया। वहीं कैप्टन मनदीप मोर व अमनदीप बैनीवाल ने कहा कि हमें छठा स्थान पर रहने का अफसोस नहीं हैं, बल्कि उनको अंतर्राष्ट्रीय टीमों से खेलने का अनुभव मिला है, जोकि उनके भविष्य में काम आयेगा। उन्होंने कहा कि वे आगामी प्रतियोगिता में अवश्य ही पदक लेकर आयेंगे। इस अवसर पर भारतभूषण गुप्ता, सज्जन सिंह नरवाना, संदीप गोयत कोच, राकेश शर्मा, राजबीर चहल, सुरेंद्र डीपीई, डॉ. सत्यवान, अनिल मोर, विनय बिढाण, रोहताश शर्मा, अनिल नैन आदि मौजूद थे।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button