हरियाणा
बड़ौद में पराली जलाने का मामला दर्ज
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – उपमंडल के गांव बडौद में पराली जलाने के मामले में सफीदों पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। गांव बडौद के पास ही एकत्रित गई तुड़ी के कूपों, उपलों व पराली में अचानक आग लग गई। गांव के सरपंच दीपक राज द्वारा आग लगने की सूचना दमकल को दी।
सूचना पाकर पहुंची 2 दमकलों व ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों का कहना था कि इस आगजनी में पराली व्यापारी को सैकड़ो एकड़ की पराली जलने से लाखों का नुकसान हुआ है। सफीदों पुलिस ने बड़ौद निवासी गोविंदा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ पराली जलाने का मामला दर्ज कर लिया है।