बरवाला के वार्ड नंबर 9 के मेन चौक में पानी भरने से राहगीर परेशान
सत्यखबर बरवाला (कपिल महता) – यह बरवाला का वार्ड नंबर 9 का मेन चौक है इस चौक में दो कुटिया गुरुद्वारा इस चौक से छोटे बच्चों का स्कूलों में आना जाना और सुबह-सुबह जो बच्चे स्कूल में जाते हैं। या बच्चों के लेने के लिए स्कूल की गाड़ी आती है। इस गली को अभी बने 3 महीने ही हुए हैं। जो यह गली बनाई गई है उसके नीचे ना तो कोई रोड़ा डाला गया है। सिर्फ मिट्टी डालकर इंटे बिछाकर नगर पालिका में बैठकर बिल बना कर चेक कटवाए गए हैं।
नगर पालिका के किसी भी कर्मचारी ने यहां आकर देखा भी नहीं है कि क्या लेवल है कैसे बनाई गई है। कैसी ईट लगाई गई है कमीशन लिया चेक दिया बरवाला नगर पालिका के पैसे को दोनों हाथों से लूटा जा रहा है। सरकार में बैठे लोग नगर पालिका के पैसों को दोनों हाथों से खा रहे हैं। और अपने चहेतों को खिला रहे हैं इस सरकार में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। जनता की आवाज को बिल्कुल नहीं सुना जा रहा है।