हरियाणा

बस की किल्लत के चलते कॉलेज स्टूडेंट्स ने बिलासपुर बस स्टैंड पर जड़ा ताला

सत्यखबर यमुनानगर (सुमित ओबेरॉय) – जहां प्रदेश सरकार सरकारी कॉलेज खोलकर बेहतर शिक्षा सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है। वही बस की किल्लत के चलते कॉलेज स्टूडेंट्स को हो रही परेशानी। जब इस परेशानी का कोई हल नहीं निकला तो आज बिलासपुर बस स्टैंड पर कॉलेज स्टूडेंट्स ने बस स्टैंड के दोनों गेट पर ताला जड़ दिया। और समय पर बस ना आने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं बस स्टैंड के गेट पर ताला लगाए जाने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी स्टूडेंट से बातचीत करने के लिए बस स्टैंड के गेट पर पहुंचे वहीं स्टूडेंट्स का कहना था कि कई बार वह इस बारे में जीएम रोडवेज और प्रशासन को अवगत करा चुके हैं।

लेकिन बावजूद उसके एक ही बस है जो कि कभी समय पर नहीं आती इस कारण उनकी पढ़ाई भी खराब हो रही है जब उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकला तो आज मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ा ।वहीं मौके पर आए प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टूडेंट्स से लिखित में शिकायत लेकर और जीएम रोडवेज को भेजी वही अड्डा इंचार्ज ने समय पर बस मिलने का आश्वासन दिया जिसके बाद बस स्टैंड का गेट खुलवाया गया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बिलासपुर बस स्टैंड पर कॉलेज स्टूडेंट्स को बस न मिलने की वजह से स्टूडेंट्स ने लगाया बस स्टैंड गेट पर ताला।और समय पर बस मिले इस मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया वहीं बस स्टैंड गेट पर जब ताला लगा तो मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। कॉलेज स्टूडेंट मनीषा और कविता ने बताया वह छछरौली सरकारी कॉलेज में पढ़ते हैं लेकिन बिलासपुर से छछरौली रोड पर एक ही बस चलती है जो कि कभी भी समय पर नहीं आती जिसकी वजह से हमारी पढ़ाई खराब होती है कॉलेज जाकर जब हम बस के लेट होने की बात बताते हैं तो वहां पर भी हमारी बात नहीं सुनी जाती वहां पर भी नाम काटने की बात कही जाती है तो इस बस की वजह से हमें इतनी परेशानी हो रही है और पिछले कई महीनों से हम इस मांग को लेकर जीएम को अड्डा इंचार्ज और प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन बावजूद इसके ना तो कोई अन्य बस चलाई गई और जो यह बस है यह कभी भी समय पर नहीं आती और ना ही कभी सही सेंटर पर लगती है जिसके चलते हम लंबे समय से परेशान हो रहे थे और हम सभी स्टूडेंट्स की पढ़ाई भी खराब हो रही थी इसलिए आज हमने गेट बंद कर दिए और अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

वही मौके पर आए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्टूडेंट से बातचीत की और उन्हें समझाने का प्रयास करने के बाद उनके गुस्से को शांत किया । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों से लिखित में जीएम रोडवेज के नाम उनकी मांग को लेकर एक पत्र लिखवाया और वह जीएम रोडवेज को भिजवाया वही अड्डा इंचार्ज को भी कहा गया कि बस सही समय पर और सही जगह पर लगाई जाए ताकि इन बच्चों को कोई परेशानी ना हो पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद बच्चों ने गेट खोला।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button