हरियाणा

बहादुरपुर की महिलाओं ने शराब ठेके पर जड़ा ताला

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों के नजदीकी गांव बहादुरपुर में रविवार को महिलाओं व ग्रामीणों ने शराब के ठेके पर ताला जडक़र प्रशासन से इस ठेके को गांव से हटवाने की मांग की। महिला सीला देवी, निर्मला, पिंकी, कमला व रोशन समेत अनेक लोगों का कहना था कि यह शराब का ठेका ठीक गांव के अड्डे पर स्थित है। इस ठेके पर पूरा दिन शराबियों का जमावड़ा लगा रहा था और शराब के नशे में धूत होकर लोग यहां पड़े रहते हैं। नशे में धूत लोग इस ठेके के सामने से गुजरने वाली गांव की बेटियों व महिलाओं पर सीटियां बजाकर फब्तियां कसते हैं और गंदी-गंदी गालियां देते रहते है। बस की इंतजार में खड़ी होने वाली छात्राओं व महिलाओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहां से लड़कियों व महिलाओं को एक खौफ के बीच गुजरना पड़ता है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

ग्रामीणों का कहना था कि गांव में माहौल काफी खराब हो चुका है और कम उम्र के बच्चे भी शराब पीने के आदी हो गए हैं। ग्रामीणों की प्रशासन से मांग की है की इस शराब ठेके को गांव के अड्डे से दूर हटाया जाए, अन्यथा वे यहां इस ठेके को किसी भी सूरत में चलने नहीं देंगे। शराब ठेके पर ताला जडऩे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी समझान-बुझाने के बाद करीब डेढ़ घंटे के बाद शराब ठेके से ताला खुलवाया गया। इस मामले में एएसआई महेंद्र ने बताया कि फिलहाल शराब ठेके का ताला खुलवा दिया गया है और सारे मामले को उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाया गया है। इसके साथ-साथ शराब ठेकेदार को भी तलब किया गया है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button