बिजली निगम के पूर्व अधिकारी ने पर्स लौटाकर दिया मानवता का परिचय
सत्यखबर सफीदो (महाबीर मित्तल) – बिजली निगम के पूर्व अधिकारी ने ईमानदारी व मानवता का परिचय देते हुए अस्पताल की सीढिय़ों में मिले पर्स को उसके मालिक को लौटा दिया। इस पर्स में कुछ नकद रूपए व जरूरी कागजात थे। बिजली निगम के पूर्व अधिकारी एवं उपमंडल के करसिंधु गांव के निवासी ऋषिलाल शर्मा अपनी पत्नी के साथ शारीरिक जांच के लिए नगर के नागरिक अस्पताल में गए थे। जांच के उपरांत जब वे दोनों अस्पताल की सीढिय़ों से उतर रहे थे तो वहां ऋषिलाल शर्मा को एक पर्स पड़ा हुआ दिखाई दिया।
उन्होंने वहां से उस पर्स को उठाया और वापिस अस्पताल जाकर पर्स मिलने की चर्चा की लेकिन को पर्स का मालिक नहीं मिला। उन्होंने किसी से पर्स को खुलवाकर इसके मालिक का पता मालूम करने की कोशिश की लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई। वे डाक्टरों को पर्स मिलने की बात कहकर अस्पताल के सामने मेडीकल स्टोर पर दवाईयां लेने आ गए और उन्होंने वहां पर्स मिलने के बारे में जिक्र किया। वे वहां दवाई ले ही रहे थे कि अस्पताल परिसर से 2 महिलाएं उनके पास आई और कहा कि उनका पर्स गुम हुआ है।
पहचान पूछने पर उन महिलाओं ने पहचान बता दी और ऋषिलाल ने वह पर्स उनको सौंप दिया। पर्स वापिस पाकर गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली वे महिलाएं काफी खुश दिखाई दी और दिल से दुआएं दे रही थी। ऋषिलाल शर्मा ने कहा कि पर्स वापिस लौटने के बाद उनको काफी आत्मिक संतोष प्राप्त हुआ और समाज के हर इंसान को इस प्रकार के कार्य करने चाहिए।