हरियाणा

बीएसएफ के पूर्व डीजीपी सुमेर सिंह व उनकी माता जी की सड़क दुर्घटना में मौत

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

सत्यखबर, महेन्द्रगढ़ (अशोक यादव) – गांव स्याना निवासी बीएसएफ के पूर्व डीजीपी सुमेर सिंह व उनकी माता जी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनके पैतृक गांव स्याना में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। बीएसएफ की टुकड़ी ने शस्त्रों ने उन्हें सलामी दी। विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष याद , पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह सहित अनेको गणमान्य लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया।

Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश
Pahalgam Terror Attack: नायब सिंह सैनी का बयान – आतंकियों को मिले ऐसी सज़ा कि कांप उठे अगली साजिश

महेंद्रगढ़ के गांव जोनावास के पास गांव स्याना निवासी बीएसएफ के पूर्व डीजीपी सुमेर सिंह व उनकी माता जी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। आज उनके पैतृक गांव स्याना में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमे क्षेत्र के हजारों लोगों ने नम आँखों से उन्हें विदाई दी। बीएसएफ की टुकड़ी ने शस्त्रों ने उन्हें सलामी दी। विधानसभा की डिप्टी स्पीकर संतोष यादव, पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह, सहकारी बैंक के चेयरमैन कंवरसिंह यादव, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह, पूर्व विधायक नरेश यादव सहित अनेको गणमान्य लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में हिस्सा लिया. बीएसएफ के अधिकारीयों ने डीआईजी सुमेर सिंह के बारे में बताया की उन्हें अपनी ड्यूटी के दौरान सराहनीय कार्य किया। उनका योग गुरु स्वामी रामदेव से विशेष लगाव था जिससे प्रेरित होकर बीएसएफ जवानों के लिए योग की शुरुआत की। वहीं लोगों ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया व उनसे जुडी बातों को साँझा किया।

Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला
Jammu Kashmir Terror Attack: भूसली गांव के बेटे की शहादत पर रो पड़ा हर दिल, बोले ग्रामीण – अब हो बदला

Back to top button