हरियाणा

बीजेपी सरकार ने किसानों के लिए बनाई अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं – जगदीश नायर

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हितैषी सरकार है। सरकार ने किसानों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाऐं बनाई है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने भावान्तर भरपाई योजना के तहत किसानों को 9.53 करोड़ रूपए की भरपाई की गई है। भावान्तर भरपाई योजना के अंर्तगत सरकार ने टमाटर व आलू के न्यूनतम भाव 500 रूपए और प्याज व फूलगोभी के 600 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। बागवानी के प्रति किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए होडल में बागवानी उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई है। किसान बागवानी उत्कृष्टता केंद्र में बागवानी अधिकारियों से फल,फूल व सब्जियों के उत्पादन के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करें।

हरियाणा की बेटी के आइडिया का नेशनल इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन
National Inspire Award: हरियाणा की बेटी के आइडिया का नेशनल इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ चयन, पिछले साल भेजा था आइडिया

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय को दोगुणी करने का संकल्प लिया है। किसान परम्परागत खेती करने की बजाय बागवानी की खेती करें और अपनी फसल को स्वंय बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करें। पूर्व मंत्री जगदीश नायर ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के हित में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की गई है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंर्तगत प्रदेश में 6 लाख 35 हजार किसानों को 1820 करोड़ 87 लाख रूपए की राशी क्लेम दिए गए है। प्राकृतिक आपदा में फसल खराब होने पर 2662 करोड़ 67 लाख रूपए की राशी का मुआवजा प्रदान किया गया है। कृषि क्षेत्र के विकास व आर्थिक समृद्घि के उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रदेश को कृषि नेतृत्व पुरूस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है।

Haryana
Haryana : हरियाणा में महिला के साथ हैवानियत, पति को जेल से छुड़ाने का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पढ़ें पूरी खबर

Back to top button