बेरीखेड़ा के विकास में चालीस लाख खर्च हुए – जसबीर देशवाल
सत्यखबर पिल्लूखेड़ा (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल सोमवार को बेरीखेड़ा गांव में विकास कार्यो का ब्योरा देने और गृह मंत्री अमित शाह के जींद कार्यक्रम का न्योता देने पहुंचे। उन्होने बताया कि चालीस लाख राशि से बेरीखेड़ा गांव का विकास किया। गांव को अनुसूचित, सामान्य व धानक चौपाल निर्माण के लिए चौदह लाख मिले । गांव की लगभग सभी गलियां पक्की हो गई है। उन्होने बताया कि बूढ़ाखेड़ा पावर हाउस चालू होने के बाद बिजली की समस्या खत्म हो जाएगी। उन्होने बताया कि गांवों में जनसंपर्क के दौरान लोगो को विकास कार्यों का हिसाब दे रहा हूं। जनता को विकास कार्यों का हिसाब देना हर चुने हुए जनप्रतिनिधि का कर्तव्य है। उन्होने कहा कि ईमानदारी और कड़ी मेहनत से मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विश्वास जीता है।
मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से ही सफीदों हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए। विधायक जसबीर देशवाल ने लोगो को 16 अगस्त के गृहमंत्री अमित शाह के जींद कार्यक्रम के लिए लोगो को निमंत्रण दिया। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि सीएम ग्रांट इस्तेमाल में सफीदों हलका प्रथम स्थान पर है। पिछले चार वर्षों में सफीदों व पिल्लूखेड़ा दोनो ब्लॉक में सबसे तेजी से विकास हुआ है। चार वर्षों में सड़क, बिजली, ग्रामीण विकास और पीने का साफ़ पानी पर सबसे ज़्यादा जोर दिया। सफीदों हलके को शिक्षा के क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई और पिल्लूखेड़ा कन्या महाविद्यालय जैसी सौगाते मिली। गांव के कई स्कूल अपग्रेड किये गए। इतने काम पहले कभी नहीं हुए। लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल के समक्ष कई मांगें भी रखी जिसे विधायक देशवाल ने जल्द पूरा करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर सरपंच राजेश कुमार, हरिकिशन, चांदराम, करताराम, जयबीर, करनैल, प्रेम चहल, मनजीत, डिंपी चहल, रामभज, रमेश, रामनिवास, जयभगवान, बनी सिंह, तेलूराम देशवाल, वीरेन्द्र आर्य, जोगिन्दर, प्रदीप नंबरदार, बिजेन्द्र कुंडू, हंसराज इत्यादि लोग मौजूद थे।