हरियाणा

बेवफ़ा पत्नी, गद्दार यार, शख़्स ने फंदा लगाकर दी जान

सत्यखबर,रेवाड़ी  (संजय कोशिक  )

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

आशिक़ के प्यार में पाग़ल एक बेवफ़ा पत्नी के कारण उसके इंजीनियर पति ने जिंदगी से बेहतर मौत को गले लगाना क्यों उचित समझा, सुनोगे तो पैरो के नीचे से जमीन खिसक जायेगी। पूरा वाक्य रेवाड़ी स्थित कनूका मौड़ का है। दरअसल 33 वर्षीय अनिल राजस्थान के अलवर जिले का रहने वाला था। वह काफ़ी समय से रेवाड़ी के नारनौल रोड पर कनूका मौड़ पर अपनी बेवफ़ा पत्नी पूजा के साथ रहता था। अनिल एक दोस्त अनुज का उसके घर पर आना जाना था, जिसके चलते अनिल की पत्नी से उसकी उसकी आँखें चार हो गई और अक्सर अनुज अपने जिगरी दोस्त को शराब पिलाकर उसकी पत्नी पूजा के साथ अवैध सम्बंध बनाता था तथा यह सिलसिला काफ़ी समय से चल रहा था। बीते बुधवार की रात भी यही हुआ कि पहले अनुज ने अपने दोस्त अनिल को रोज की तरह अधिक शराब पिलाई और खुद कम पी। अनुज ने देर रात तक शराब पीने के बाद यह शोचा कि अनिल पूरी तरह नशे में चूर हो गया है। तब वह बेख़ौफ़ होकर अपने जिगरी दोस्त अनिल की पत्नी के बिस्तर पर चला गया और उससे सम्बंध बनाएं, लेकिन अचानक अनिल को होश आया और उसकी आँखों ने जो नज़ारा देख तो उसकी आँखे खुली की खुली रह गई। यह सब वह बर्दास्त नहीं कर सका। ऐसी जिंदगी से मरना ही उचित समझा और फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी दोस्त अनुज को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो इसका ख़ुलासा हुआ। आपको बता एक स्प्ताह पहले भी इसी प्रकार का नजारा देखने को मिला था, जब एक मजदूर पत्नी ने गांव देवलावास की नहर के समीप अपने इंजीनियर आशिक़ के साथ मिलकर अपने पति को शराब पिलाने के बाद उसकी गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी थी। इन दोनों घटनाओं ने समाज को झकझोर कर रख दिया है और यह शोचने पर विवश कर दिया कि आख़िर विश्वास करें तो किस पर,,,,,,,?

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button