हरियाणा

बेसहारा पशुओ के हमले से घायल व्यक्ति ने तोड़ा दम

सत्यखबर जाखल, (दीपक) – सरकार व प्रशासन द्वारा सड़को पर घूमते बेसहारा पशुओ की समस्या का समाधान ना करने के कारण समस्या विकराल रूप धारण कर चुकी है यही नही पशुओ के कारण होने वाले हादसो में आए दिन किसी ना किसी परिवार का दीपक बुझ रहा है। गत 10 अगस्त 2019 को जाखल के चण्डीगढ़ रोड पर सांड के हमले से घायल व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई।

जाखल पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया। जाखल के वार्ड एक निवासी सुरेश उर्फ बबल पुत्र महावीर को गत 10 अगस्त को स्थानीय चण्डीगढ़ रोड पर सांड के एकाएक हमले से घायल हो गया। गरीब में गुजर बसर कर परिवार ने सरकारी व निजी अस्पताल में सुरेश को बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आखिर 28 सिताम्बर का सुबह 3 बजे परिवार के प्रयास व सुरेश जिंदगी की जंग हार गया ।नगरपालिका में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत सुरेश उर्फ बबल की पत्नी मधु ने बताया कि पति के इलाज करवाने में खर्च के चलते जहां उन्हे आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ा वहीं वो अपने पति को बचा भी नही सकी।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

विधवा को मुआवजा देने की मांग
अंबेडकर वाल्मीकि अधिकार मंच हरियाणा की कोर कमेटी सदस्प मास्टर बृजपाल आदिवाल, नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनीधि नौहरचंद गोयल, जाखल सफाई कमीं प्रधान धर्म सिं, वाइस चेयरमैन अमितबागड़ी ने सरकार विधवा सफाई कर्मी को मुआवजा देने की मांग की।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button