हरियाणा

बड़खल में 28 अप्रैल को होगा सीएम का रोड शो

सरकार और प्रशासन ने की ज़ोरदार तैयारियां

सत्यखबर, फरीदाबाद (रुपेश) – बड़खल विधानसभा में 28 अप्रैल की शाम को सीएम के रोड शो को लेकर ज़ोरशोर से तैयारियां चल रही है जिसको लेकर क्षेत्र की विधायिका सीमा त्रिखा ने प्रेसवार्ता के ज़रिये पत्रकारों को बताते हुए कहा की क्षेत्र की जनता विकास कार्यो को लेकर सीएम का धन्यवाद करना चाहती थी जिसको लेकर उन्होंने सीएम का रोड शो रखवाया है। उन्होंने बताया की इस रोड शो को लेकर जनता में भारी उत्साह है। क्षेत्र के तमाम धार्मिक – समाजिक संगठन, आर डब्यूए, शिक्षण संस्थान आदि जगह जगह रोड शो के दौरान सीएम का स्वागत करेंगे और विकास कार्यो के लिए धन्यवाद करेंगे।

Haryana Gangrape News: जींद में कूड़ा बीनने वाली महिला और बेटी से गैंगरेप, हत्या का सनसनीखेज मामला
Haryana Gangrape News: जींद में कूड़ा बीनने वाली महिला और बेटी से गैंगरेप, हत्या का सनसनीखेज मामला

उन्होंने कहा की आज विकास कार्यो के चलते फरीदाबाद बदल गया है। उन्होंने बताया की यह रोड शो करीब पांच किलोमीटर के दायरे में होगा जिसका रुट पलायन सरकार और प्रशासन ने बना लिया है। 28 अप्रैल की शाम को करीब पांच बजे। यह रोड शो क्षेत्र के पांच नंबर इलाके स्थित बांके बिहारी मंदिर से शुरू होगा और टाउन के तमाम इलाको की मुख्य सड़को से यह रोड शो निकलता हुआ नगर निगम आडिटोरियम पर आकर समाप्त होगा। यह रोड शो करीब तीन घंटे चलेगा और जगह जगह सीएम का स्वागत होगा।

Manohar Lal Khattar का समर्पण बना PM मोदी के विजन 2047 की धड़कन योजनाओं में दिख रहा है जनता के हितों का प्रतिबिंब
Manohar Lal Khattar का समर्पण बना PM मोदी के विजन 2047 की धड़कन योजनाओं में दिख रहा है जनता के हितों का प्रतिबिंब

Back to top button