हरियाणा

भाई को गोली मरवाने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – चांदहट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि गांव मोहना निवासी 38 वर्षीय इंदराज गांव में ही प्रिटिंग प्रैस का कार्य करता है। 26 जून को इंदराज पलवल से बाइक पर सामान लेकर अपने घर जा रहा था। इंदराज जब गांव डाढ़ौता स्थित नाले के समीप पहुंचा तो एक बाइक पर नकाबपोश युवक आए और जान से मारने की नियत से इंदराज की छाती में गोली मारकर फरार हो गए। लहुलुहान अवस्था में इंदराज को अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां गनीमत रही कि उसकी जान बच गई। पुलिस ने इंदराज के बयान पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस की गहन कार्रवाई व इंदराज के परिजनों के शक के आधार पर गांव निवासी मांगेराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सारे मामले का खुलासा हुआ। मांगेराम ने पूछताछ में बताया कि इंदराज के सगे भाई मुकेश ने ही उसे व उसके साथी कमल निवासी गांव हरफला, गांव जलहाका निवासी मुकेश को इंदराज की हत्या करवाने की एवज में साढ़े चार लाख रुपये की रंगदारी देने की बात कही जिसमें तीन लाख रुपये पहले ही दे दिए थे और डेढ़ लाख रुपये काम होने के बाद देना तय हुआ था। जिसके चलते उन्होंने 26 जून को इंदराज की रैकी कर वारदात को अंजाम दिया था।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

मांगेराम के खुलासे पर टीम गठित की गई जिसमें एएसआई विरेंद्र, मुनीम, सिपाही सुंदर, जोगेंद्र, हवलदार हकमुदीन को शामिल किया गया और 11 सिंतबर को इंदराज के भाई मुकेश व हरफला निवासी कमल को गिरफ्तार किया गया जबकि इनका चौथा साथी गांव जलहाका निवासी मुकेश एक अन्य मामले में जेल में बंद है जिसे प्रोडेक्शन वांरट पर लिया जाएगा। पुछताछ में इंदराज के भाई मुकेश ने बताया कि जमीन बंटवारे को लेकर उसने अपने भाई की हत्या करवाने के लिए रंगदारी देकर इस वारदात की साजिश रची थी। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश कर दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिनसे रंगदारी की रकम व वारदात में प्रयोग बाइक व हथियार को बरामद किया जाएगा।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button