हरियाणा

भाजपा के डूबते जहाज में नही कोई चढने को तैयार: गौराया

सत्यखबर,तरावड़ी(  रोहित लामसर  )

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
इनैलो पार्टी के हल्का अध्यक्ष इन्द्रजीत सिह गोराया ने आज कहा कि अब भाजपा का जहाज लगातार डूब रहा है, प्रदेश की जनता व आम कार्यकर्त्ता भाजपा के डूबते जहाज में चढने को तैयार नही है, उन्होंने कहा कि लोगों में भाजपा सरकार के प्रति गहरा रोष व्याप्त है, इनैलो पार्टी के हल्का अध्यक्ष इन्द्रजीत सिह गोराया तरावडी के वार्ड नंबर-6 में इनैलों कार्यकर्त्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान इंद्रजीत गौराया ने कहा कि नगरपालिका नीलोखेडी चुनाव से पहले ही हार मान चुकी है, भाजपा सरकार के प्रति लोगों का अक्रोश देखकर लगता है कि आगामी नगरपालिका चुनाव के लिये इन्हें प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, इस कारण इनैलो के जीतने वाले प्रत्याशियों को प्रलोभन देकर भाजपा में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है, उन्होंने कहा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोग भाजपा से तंग आ चुके है व बड़ी बेसब्री से चुनावों का इंतजार कर रहे है, हाल ही में यूपी में हुए उपचुनावों में मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री की प्रमपरागत सीटों पर हार जाना इसका जीता जागता प्रमाण है बीजेपी के 4 साल के शासन में बेरोजगारी बड़ी है, किसान को फसल का उचित भाव नहीं दिया गया जिस कारण कर्जे से तंग किसानों की आत्महत्याओं में बढौतरी हुई है, इस अवसर पर एडवोकेट सिया राम सावंत महंगा सिह नडाना, धर्म सिह नम्बरदार व राजेश पधाना समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे,

Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल
Haryana News: 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया पूर्व पार्षद, इलाज के बहाने पहुंचा अस्पताल

Back to top button