हरियाणा

भाजपा नेताओं से पैसे लेकर टिकट दिलाने वाला नटवर लाल चढ़ा पुलिस के हथे

सत्यखबर हांसी (केशव धमीजा) – हांसी पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी हांसी पुलिस व गुप्तचर विभाग के उप पुलिस अधीक्षक अजित सिंह की टीम ने एक ठग को धर दबोचा इसका टिकट की जुगाड़ में लगे भाजपा नेताओं से टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले व्यक्ति को हांसी जिला पुलिस व गुप्तचर विभाग की टीम ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

इसकी जानकारी डी एस पी रोहताश सिंह ने सिटी थाना में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए दी उन्होंने बताया की स्थानीय भाजपा नेता राजेश ठकराल को फोन कर ठग ने स्वयं देश का जाना माना चुनाव प्रचार रणनीतिकार प्रशांत किशोर बताया था व 11 लाख में टिकट दिलाने की बात कही थी। राजेश ठकराल को टिकट दिलाने का दावा करने वाले व्यक्ति पर शक हो गया व उसने पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवा दिया। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर युवक को चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा नेता राजेश ठकराल के पास छह दिन पूर्व एक व्यक्ति ने फोन कर अपने आपको देश का जाना माना चुनाव प्रचार रणनीतिकार बताया। ठगी करने का प्रयास कर रहा ठग कितना शातिर था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कमल गुप्ता से भी राजेश ठकराल के पास फोन करवाया। लेकिन राजेश ठकराल ने जब दिल्ली हेडक्वार्टर में बात की तो पता चला कि ऐसा कोई व्यक्ति भाजपा से नहीं जुड़ा है।

जिसके बाद राजेश ठकराल ने शुक्रवार को पुलिस को पूरे मामले से अवगत करवाया। हांसी पुलिस व गुप्तचर विभाग के उप पुलिस अधीक्षक अजित सिंह की टीम ने जाल बिछाकर अमृतसर निवासी गौरव कुमार को चंडीगढ़ के एक होटल में डील करने के लिए बुलाया। जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कल उसको माननीय न्यायलय में पेश करके पुलिस रिमांड लिया जायेगा रिमांड के दौरान उससे ओर भी कोई खुलासा करवाने की कोशिश करेगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button