भाजयुमो सदस्यों ने विधायक देशवाल को जनआशीर्वाद यात्रा के सफल आयोजन की बधाई दी
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – उपमंडल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनआशीर्वाद यात्रा के सफल आयोजन के लिए भाजयुमो सदस्यों ने विधायक जसबीर देशवाल को बधाई दी। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि बधाई की असली हकदार सफीदों की जनता है। उन्होने कहा कि पूरी यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विजय रथ पर था। हजारो की संख्या में लोग मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए सड़क के दोनो तरफ खड़े थे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से हलके में साढ़े पांच सौ करोड़ के विकास कार्य हुए।
जींद रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इसका जिक्र भी किया। सड़क, बिजली, पीने का साफ पानी , बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास जैसी बुनियादी जरूरतों पर सबसे ज्यादा काम हुआ। उन्होने बताया कि जनता का आशीर्वाद मुख्यमंत्री के साथ है और आगामी विस चुनाव में भाजपा अस्सी से ज्यादा सीटे लाएगी। उन्होने बताया कि हर गांव में सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए जागरूकता अभियान चलायेंगे और सदस्यता अभियान के जरिये संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे।
विधायक जसबीर देशवाल ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान बेहतर व्यवस्था प्रबंधन के लिए जींद व सफीदों प्रशासन का भी धन्यवाद किया। युवा मोर्चा पदाधिकारी रिंकू जांगड़ा ने बताया कि विधायक जसबीर देशवाल ने जनआशीर्वाद यात्रा को भव्य और शानदार बनाने के लिए कई बैठकें की। कार्यकताओं की नियमित ड्यूटियां लगाई गई। हर व्यक्ति तक यात्रा की सूचना भेजने के लिए सोशल मीडिया का बेहतर इंतजाम किया। उन्होने कहा कि जनता का अशीर्वाद मुख्यमंत्री के साथ है और मुख्यमंत्री का आशीर्वाद विधायक जसबीर देशवाल के साथ है।
इस कार्यक्रम में प्रिन्स, अंकित सहल, सोनू, रविन्द्र, राजेन्द्र, सुमित ठाकुर, आकाश, सुरेन्द्र, नीरज, पल्लू, सुरेश, जयभगवान जोगी इत्यादि लोग मौजूद थे।