हरियाणा

भारतरत्न भीमराव अंबेडकर सभी धर्मों के आदर्श है – जसबीर देशवाल

सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – उपमंडल के हाट गांव में संविधान निर्माता एवं भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस मौके पर विधायक जसबीर देशवाल व गांव के सरपंच विजेंद्र सिंगल भी उपस्थित थे। विधायक जसबीर देशवाल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर सभी बिरादरी के आदर्श है। उन्होंने बाबा साहेब के विचारों को साझा करते हुए कहा कि गरीबी दूर करने का एकमात्र तरीका शिक्षित होना है। शिक्षित, संगठित और संघर्ष करने से समाज का उत्थान संभव है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

उन्होंने बताया कि बाबा साहेब ने हिंदू धर्म में व्याप्त छुआछूत, दलितों, महिलाओं और मज़दूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज़ बुलंद की और बताया कि इरादे मज़बूत हो तो बिना संसाधन के भी सारे सपने पूरे किए जा सकते है, और शीर्ष पर पहुंचा जा सकता है। गांव के लोगो ने विधायक जसबीर देशवाल को पगड़ी पहनाकर व बाबा साहब की स्मृति चिन्ह भेटकर समान्नित किया। कार्यक्रम उपरांत विशाल भंडारे का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सरपंच विजेंद्र सिंगल, मास्टर रोहतास, सुरेंद्र, धर्मसिंह पंच, उमेद सिंह, राजेश, वज़ीर सिंह, तारा चंद, रामभज, चैन सिंह नंबरदार, पंकज, जगपाल, इन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह, फूल सिंह इत्यादि लोग मौजूद थे।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button