अति पिछड़ा वर्ग को दिया जाए हरियाणा में एक लोकसभा सीट पर टिकट – विजय धीमान
सत्यखबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – विश्वकर्मा धीमान समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट विजय धीमान ने शहजादपुर में विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि देश में हो रहे लोकसभा चुनावों में सभी राजनीतिक दल विश्वकर्मा समाज सहित अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को उचित प्रतिनिधित्व दें। उन्होंने कहा कि संसद में सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होना चाहिए ताकि सभी वर्गों के लोगों की आवाज संसद के माध्यम से केन्द्र सरकार तक पहुंच सके।
उन्होंने कहा कि यह बड़े खेद का विषय है कि किसी भी राजनतिक दल ने हरियाणा प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर अति पिछड़े वर्ग के किसी भी नेता को टिकट नहीं दिया जबकि सभी दल पिछड़ा वर्ग के हितैषी होने की बात करते हैं। प्रदेशाध्यक्ष ने सभी राजनतिक दलों के नेताओं से अति पिछड़ा वर्ग को कम से कम एक लोकसभा सीट पर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। इस अवसर पर जिला प्रधान बरखा राम धीमान, राज कुमार धीमान, राम कुमार भी मौजूद थे।