हरियाणा

मंदिर तोडऩे के विरोध में राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – तुगलकाबाद दिल्ली में गुरु रविदास मंदिर को तोडऩे के विरोध में रविदासिया व अंबेडकर समाज द्वारा मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एसडीएम मनदीप कुमार को सौंपा। नगर के मिनी सचिवालय में ज्ञापन देने आए लोगों का कहना था कि मंदिर को गलत तरीके से तोड़ा गया है। उक्त मंदिर पिछले 600 सालों से बना हुआ था और मंदिर के साथ समाज के लोगों की आस्था जुड़ी हुई थी।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

इस मंदिर के तोड़े जाने से समाज के लोगों की भावओं को ठेस पहुंची है। ज्ञापन में उन्होंने मांग रखी की इस मंदिर उसी प्रकार पुन: बनवाया जाए ताकि समाज में शांति कायम रहे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनकी मांग को सरकार ने जल्द पूरा नहीं किया गया तो पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button