जमीन की एवज में किसान को नहीं मिले पैसे तो खेत में लगाई फांसी
सत्यखबर झज्जर (कुमार सन्नी) – एक किसान की गांव के ही दो लोगों ने धोखे से जमीन अपने नाम करा ली जब पैसे देने की बात आई तो दोनों लोग पैसे देने से मुकर गए। कई दिनों तक चक्कर काटने के बावजूद भी जब किसान को पैसे नहीं मिले तो किसान ने गांव के ही अपने खेत में पेड़ से फांसी का फंदा लगा लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक किसान ने मौके पर एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए गांव के ही 2 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने सुसाइड नोट अपने कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ झज्जर थाने में मामला दर्ज किया है और मृतक किसान का झज्जर के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की असली वजह मामले का खुलासा होने व जांच पूरी होने के बाद ही हो पाएगी। मामला झज्जर के गांव नगला का है इसी नगला गांव के किसान ने बीती देर शाम अपने खेत में पेड़ से लटककर जान दे दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।