हरियाणा

मजदूरी ना मिलने को लेकर मनरेगा मजदूरों ने एसडीम को सौंपा ज्ञापन

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – मजदूरी ना मिलने को लेकर मनरेगा मजदूरों ने एसडीएम मनदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आई मलिकपुर गांव की कृष्णा व दुलारी, रोहढ़ गांव की कुलवंत कौर, पाजू खुर्द की कमला, निमनाबाद गांव की अंग्रेजों व भुसलाना गांव की की अंग्रेजों का कहना था कि उन्होंने मनरेगा के तहत मजदूरी की हुई है लेकिन उन्हे अब तक भी मजदूरी के पैसे नहीं मिले हैं।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

पैसे ना मिलने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। उनका कहना था कि उनकी मजदूरी के कागजों पर अधिकारी अपने दस्तखत नहीं कर रहे जिसके कारण उनकी मजदूरी रुकी हुई है। ज्ञापन लेकर एसडीएम मनदीप कुमार ने मजदूरों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button