हरियाणा

मनमोहन भडाना के तूफानी दौरा जारी ,जानिए कहां पर क्या कहा

सत्य खबर,  समालखा।

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

भाजपा के प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने शुक्रवार को गांव,शहरमालपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार लोगों ने पक्का मन बना लिया है कि अपने बेटे,भाई को जीताकर विधान सभा में भेजेगी।
इस दौरान मनमोहन भडाना ने कहा कि जनसभाओं में आपकी इतनी बड़ी उपस्थिति से यह साफ हो गया है कि अब आपके बेटे की जीत पक्की है और इसकी औपचारिक घोषणा होना ही बाकी रह गई है।
भडाना ने कहा कि आपका बेटा आपका भाई आपके बीच यह वादा करता है कि चुनाव जीतने के उपरांत आपकी जो भी समस्या है,भविष्य में वह समस्या आपकी नहीं बल्कि मेरी होगी।आपको सिर्फ 5 अक्टूबर को कमल के फूल के सामने का बटन दबाने का काम करना है।उन्होंने
कहा कि समालखा की जनता अब किसी के बहकावे
में नहीं आएगी।
शहर मालपुर के अतिरिक्त भडाना ने
ताहरपुर,संजौली,गोयला खुर्द, जलमाना, अधमी और पंजाबी मौहल्ला समालखा की जनसभाओं को भी संबोधित किया।
भडाना ने कहा जनता जनार्दन का आशीर्वाद मेरी ताकत है।मैं सबके आशीर्वाद से ही चुनाव रूपी जंग के मैदान में मजबूती से खड़ा हूं।भडाना ने कहा कि समालखा के
विकास,खुशहाली के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।
भडाना ने कहा कांग्रेस व दूसरी पार्टियों का वजूद खत्म हो गया है और जनता अब भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है।
दूसरी और वीरवार देर रात्री वार्ड नं 5 के पार्षद कप्तान छौक्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मनमोहन भडाना पहुंचे।इस अवसर पर महिलाओं ने भडाना को वार्ड की समस्या से अवगत कराया। महिलाओं ने बताया कि वार्ड की सभी गलियां कच्ची हैं।इस पर मनमोहन बढ़ाना ने कहा अब थोड़ी ही समय की बात है भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी गलियां पक्की होंगी।
इस अवसर पर कप्तान छौक्कर,सुभाष कोहाड़ ,सरपंच ओम प्रकाश, नन्द किशोर नन्दा ,मनजीर डिकाडला , राजेन्द्र शर्मा,पूर्व सरपंच केवल,अनिल पाटिल,राजकुमार नारायणा,मनीष गोयल,पं अनिल आदि मौजूद रहे।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button