मनोहर सरकार में ग्रामीण विकास का सपना साकार – जसबीर देशवाल
सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधायक जसबीर देशवाल ने रविवार को उपमंडल के हाट गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। विधायक देशवाल ने कहा कि मनोहर सरकार में ग्रामीण विकास का सपना साकार हुआ है। पांच साल के दौरान हर गांव को विकास के लिए भरपूर अनुदान मिला है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार ने पंचायतो को सशक्त बनाया और सरपंचों को ग्रांट के इस्तेमाल करने की खुली आजादी दी। विधायक देशवाल ने कहा कि गोद लिए गांव हाट की सूरत बदल गई है। गांव के विकास में करीब साढ़े तीन करोड़ खर्च हुए। सवा करोड़ से हाट-कुरूड़ लिंक रोड का निर्माण हुआ।
गांवों की चौपालों के नवनिर्माण व मरम्म्त में 27 लाख खर्च हुए। 27 लाख की राशि गहरे ट्यूबवेल के लिए जारी की। अंबेडकर भवन के लिए नौ लाख की राशि जारी हुई। कई गांवों को जोड़ने वाली ऐतिहासिक राजावाली सड़क का निर्माण सोलह करोड़ से हो रहा है। उन्होने कहा कि 53 नई सड़के, 42 गहरे ट्यूबवेल, छह नये पाॅवरहाउस, नई आईटीआई, नर्सिंग काॅलेज, और पिल्लूखेड़ा में महिला डिग्री काॅलेज ने सफीदों हलके को विकास की रेस में आगे कर दिया है। प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के सबका साथ सबका विकास नीति पर आगे बढ़ रही है।
इस मौके पर दयानंद बूरा, रोहतास, प्रकाश मलिक, भीरा बैरागी, डाॅक्टर ओमप्रकाश, रामकिशन प्रजापत, मांगेराम सिंगला, राजबीर, हरदेवा सिंह, महेन्द्र बूरा, जोगिन्दर, सुनील, मुकेश, नरेश, आजाद, करण सिंह, धर्म सिंह, पप्पू पहाड़ी, रमेश नंबरदार, रामकरण कश्यप, रणधीर, सुरेश, शमशेर वर्मा, लाली पटवारी, सुल्तान, बलवान, सत्यनारायण बैरागी, कुलदीप, दीपक, मदन शर्मा, संतराम नंबरदार, तेजबीर देशवाल, बनी सिंह, विनोद, नफेसिंह पटवारी इत्यादि लोग मौजूद थे।