हरियाणा में किसी भी राजनैतिक दल ने नही दिया सैन समाज को विधानसभा चुनाव का टिकट – सुरेंद्र बदलिया
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – सैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र बदलिया ने कहा कि हरियाणा में किसी भी राजनैतिक दल ने सैन समाज के विधानसभा चुनाव लडऩे के लिए टिकट नहीं दिया है। यदि कोई भी राजनैतिक दल सैन समाज के प्रतिनिधि को किसी भी विधानसभा सीट से टिकट प्रदान करेगा तो सैन समाज पुरजोर तरीके से उस पार्टी का समर्थन करेगा और उस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सैन समाज में सामाजिक व राजनैतिक चेतना लाने के लिए मिशन जागृति के नाम से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रत्येक जिले में लोगों को एक मंच पर लाकर एकजुट करने का काम किया जा रहा है।
सैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र बदलिया ने कहा कि देश के कई राज्यों में सैन समाज के प्रतिनिधियों को पार्टीयों ने टिकट दी है। कई राज्यों में सैन समाज से संबंध रखने वाले विधायक है। लेकिन हरियाणा प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पर किसी भी राजनैतिक दल ने विधानसभा की टिकट नहीं दी है। विधानसभा की टिकट को लेकर राजनैतिक दलों से बातचीत की गई है। कांग्रेस व भाजपा पार्टी ने आश्वासन दिया है कि सैन समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए विचार किया जाएगा। यदि किसी भी पार्टी ने सैन समाज के लोगों को टिकट नहीं दिया तो सैन समाज के लोग अपने दम पर चुनाव लडेगें।