हरियाणा

महम रैली को विशालतम बनाने के लिए जेजेपी ने कसी कमर, 33 वरिष्ठ नेताओं की बनाई कमेटी

सत्यखबर रोहतक, (ब्यूरो रिपोर्ट) – आगामी 25 सितंबर को महम में जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने को लेकर जेजेपी और बीएसपी ने तैयारियां तेज़ कर दी हैं। जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह के नेतृत्व में 33 वरिष्ठ नेताओं की टीम बना दी है जिसकी जिम्मेदारी इस आयोजन को हरियाणा का आज तक का विशालतम सम्मेलन बनाने की होगी।

सरदार निशान सिंह खुद इस रैली के संयोजक होंगे जबकि रोहतक जिलाध्यक्ष बलवान सुहाग सह संयोजक होंगे। इसके साथ ही हरज्ञान ठेकेदार, मुकेश सेठी, रविंद्र सांगवान, सुमित राणा, संजय बल्हारा और फूल राणा को उप संयोजक बनाया गया है

इनके अलावा सभी 22 जिलों में लोगों को रैली के लिए निमंत्रण देने और उन्हें रैली स्थल तक लाने-ले जाने की देखरेख के लिए भी संयोजक बनाए गए हैं। पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को रोहतक और हिसार दो जिलों का संयोजक बनाया गया है। इसके साथ ही अंबाला जिले में रणधीर चीका, यमुनानगर में रमेश खटक, कुरुक्षेत्र में बृज शर्मा, करनाल में मायाराम और पानीपत में अशोक शेरवाल को संयोजक बनाया गया है। सोनीपत की जिम्मेदारी सूरजभान काजल, फरीदाबाद की हर्ष कुमार, गुडगांव की बलदेव अलावलपुर, पलवल की अनंतराम तंवर और मेवात की मोहसीन चौधरी को दी गई है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

वहीं रेवाड़ी के संयोजक राजकुमार रिढाऊ, महेंद्रगढ़ के महेश चौहान, भिवानी के दिग्विजय चौटाला, दादरी के जगदीश कादयान और झज्जर के राजदीप फोगाट को बनाया गया है। वहीं फतेहाबाद में राजेंद्र लितानी, सिरसा में निशान सिंह जी, कैथल में दयानंद कुंडू, जींद में पूर्ण सिंह डाबड़ा, पंचकुला में अर्जुन सिंह को संयोजक बनाया गया है।

25 सितंबर को महम में स्वर्गीय चौधरी देवीलाल की जयंती को इस बार जेजेपी और बसपा संयुक्त रूप से मनाएगी और इसमें प्रदेश भर से लाखों लोग पहुंचकर जननायक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इनके अलावा रोहतक जिले के 4 हलकों में अलग से भी संयोजक बनाए गए हैं। महम हलके के संयोजक उमेद लोहान, कलानौर के संजीव मंदौला, रोहतक शहर में राममेहर ठाकुर और गढ़ी सांपला किलोई में राज सिंह दहिया यह जिम्मेदारी संभालेंगे।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button