महिलाओं ने बिजली-पानी की समस्या को लेकर किया रोड जाम
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – बिजली-पानी की समस्या को लेकर उपमंडल के हाट गांव की महिलाओं ने शनिवार को रोड़ जाम कर दिया तथा नारेबाजी की। शनिवार सुबह बिजली-पानी की समस्या से परेशान गुस्साई अनेक महिलाएं गांव के पावर हाऊस पहुंची और उसके सामने मार्ग को अवरूद्ध कर दिया। जाम की सूचना पाकर नायब तहसीलदार रामपाल सिंह व विभाग के जेई विकास मौके पर पहुंचे और बेहतर बिजली संचालन का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।
महिलाओं का आरोप था कि बीती रात उनके गांव में बिजली आपूर्ति ठप्प रही और इस समस्या के बारे में जब उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से बात करनी चाही तो किसी ने नहीं सुनी। ये गांव में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से भी नाखुश थी। जिनका कहना था कि पीने के पानी की आपूर्ति नियमित रूप से नहीं दी जा रही है और गांव के ऊंचाई के मौहल्लों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण ज्यादातर लोग सबमर्सीबल पंपों के दूषित पानी पर निर्भर हैं। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली निगम व जन स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय कर्मचारी स्थानीय इलाके के हैं जो जान बुझकर आपूर्ति में कोताही कर रहे हैं।
महिलाओं का आरोप था कि उनके गांव में 33 केवीए पावर हाउस होने के बावजूद भी उन्हें रात में शेड्यूल के अनुसार बिजली नहीं मिल पाती है। शुक्रवार रात को भी करीब एक घंटे बिजली दी गई। इस मामले में जब बिजली निगम के ग्रामीण एसडीओ रामपाल दहिया का कहना है कि हाट पावरहाऊस की लाइट पानीपत के गांव उरलाना 132 केवीए पावरहाऊस जुड़ी हुई है। शुक्र्रवार को अचानक केबल में फाल्ट हो गया था, जिस कारण बिजली चली गई थी।