हरियाणा

महिला कालेज के आगे भरा गंदा पानी, छात्राओं ने जताया रोष

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के महिला कालेज के आगे गंदा पानी भरा होने कारण इस कालेज में आने वाली छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और इस समस्या को लेकर मंगलवार को छात्राओं ने रोष जाहिर किया। महिला कालेज में ही चल रहे नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने बताया कि महिला कालेज के आगे हर समय गंदा पानी भरा रहता है और बरसात के समय स्थिति ओर अधिक भंयकर हो जाती है।

उन्होंने बताया कि वे मंगलवार को जब कालेज के पास पहुंची तो कालेज के बाहर कई-कई फूट पानी खड़ा था। वे किसी तरह उस गंदे पानी से होकर कालेज में पहुंची और उनके कपड़े भी खराब हो गए। उनका कहना था कि सफीदों शहर की ऊंचाई का सारा पानी यहीं पर इकठ्ठा हो जाता है और यहां पर पानी की निकासी के कोई ठोस प्रबंध नहीं है। कालेज के सामने जो नाला है वह रोड लेवल से ऊंचा है, जिसमें पानी की निकासी नहीं होती।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इसके अलावा यह नाला गंदगी से अटा पड़ा है, जिसको साफ करने के लिए कोई नहीं आता। उन्होंने बताया कि बस वाले उन्हे मुख्य मार्ग पर छोड़ जाते हैं और उन्हे पैदल इस गंदे पानी से होकर क्लास में पहुंचना पड़ता है और जो छात्राएं अपने व्हीकल से आती हैं वे कई बार पानी में गिर चुकी हैं। इस गंदे पानी के कारण कालेज का वातावरण प्रदूषित हो रहा है और बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि कालेज के बाहर निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाएं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button