हरियाणा

मांगों को लेकर बिजली कर्मचारियों का धरना/प्रदर्शन

नहीं मानी तो जीन्द की ललकार रैली मे बढ़ चढ़ लेंगें हिस्सा

सत्यखबर, हिसार (विनोद सैनी) – आल हरियाणा पावर कार्पोरेशन वर्कर्स युनियन के आह्वान पर आज हिसार डिविजन नं. 2 कार्यकारी अभियन्ता कार्यालय राजगढ रोड पर बिजली कर्मचारियो की मांगों के समाधान के लिए धरना/प्रदर्शन किया। कार्यकारी अभियन्ता के मार्फत माननीय् मुख्यमंत्री हरियाणा के नाम ज्ञापन सौपा। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो हम सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा की होने वाली 29 अप्रैल को जीन्द मे ललकार रैली मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लगे। ओर 4 जून से बिजली कर्मचारी अपनी मांगों के समाधान के लिए करनाल मुख्यमंत्री हरियाणा के निवास पर अनिशि्तकालीन पडाव डालेगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

सर्कल सेक्रेटरी जगमिंदर पुनिया ने बताया की प्रदेश की भाजपा सरकार व बिजली निगम प्रशासन कर्मचारियो की मॉगो पर बार-बार आन्दोलन करने के बाद भी समाधान की दिशा मे कोई सकारात्मक पहल नही कर रही व कर्मचारियों को बार-बार आन्दोलन करने पर मजबुर कर रही है व आम जनता को जानबुझ कर परेशान कर रही है। उन्होने बताया की बिजली निगमो मे लागू ठेकेदारी प्रथा, नीजिकरण की नीतियो के चलते निगम बहुत अधिक आर्थिक घाटे से जुझ रहे है, जिसका खामियाजा आम जनता व बिजली निगमो मे कार्यरत कर्मचारियो को भुगतना पड रहा है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

बिजली निगमो मे खाली पदो पर स्थाई भर्ती नही की जा रही,स्थाई काम पर अस्थाई भर्ती कर युवाओ के साथ खिलवाड कर रही है, लम्बे समय से कार्यरत -कच्चे कर्मचारियो को पक्का नही किया जा रहा, समान काम-समान वेतन नही दिया जा रहा, नई पैंशन स्कीम समाप्त कर पुरानी पैंशन स्कीम लागू नही की जा रही, सांतवे वेतन आयोग अनुसार वेतनभत्ते नही दिए जा रहे, बिजली जैसे जोखिम भरे कार्य के लिए बिजली कर्मचारियो को जोखिम भत्ता नही दिया जा रहा। नेताओ ने बताया कि अगर प्रदेश सरकार व बिजली निगम प्रशासन आज के धरने के बाद भी कर्मचारियो की मॉगो को लागू नही करते तो इन तमाम मॉगो को सर्व कर्मचारी संघ,हरियाणा की होने वाली 29 अप्रैल को जीन्द मे ललकार रैली मे उठाया जाएगा व 15 मई को बिजली कर्मचारी सर्कल स्तरीय मशाल जूलुश निकालेगे ओर 4 जून से बिजली कर्मचारी अपनी मॉगो के समाधान के लिए करनाल मुख्यमंत्री हरियाणा के निवास पर अनिशि्तकालीन पडाव डालेगे।

Back to top button