हरियाणा

मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा टोहाना में होगी बेहद खास – सुभाष बराला

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – विभिन्न पार्टियां छोड कर भाजपा में शामिल हुए लोगों को भाजपा में शामिल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सुभाष बराला ने कहा कि मनोहर लाल खटटर की सरकार में प्रदेश के विकास को देखते हुए आज प्रदेश सहित टोहाना में भी लोग भारी सखया में भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी कडी में टोहाना में कलम का फुल खिले इसके लिए आमजन प्रयास में लगा हुआ है वही टोहाना में मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर प्रदेशअध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में खास है उसी तरह से यह टोहाना में बेहद खास होने वाली है इस तरह की यात्रा कभी न देखी गई न ही सुनी गई।

Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
Haryana News: हिसार से अयोध्या के लिए पहली उड़ान 14 अप्रैल को, PM मोदी करेंगे उद्घाटन

वही उन्होनें 8 सिंतबर को प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर कहा कि इसकी तैयारियां चल रही है सब पन्ना प्रमुख नरेन्द्र मोदी का पुरा साथ देने के लिए जोरदार तैयारियों में जुटे है। जो टारगेट 75 पार का दिया है उसे पुरा करेगे। वो टोहाना के दमकौरा रोड पर स्थित एक शैलर में पार्टी सदस्यता ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।

Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!
Haryana News: थर्मल पावर प्लांट की वजह से उजड़ रहा रतनपुरा गांव, दो साल से ना आई बारात, ना गई विदाई!

Back to top button