मोटरसाइकिल को कार ने पीछे से मारी टक्कर
चालक गंभीर हालत में रैफर
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- दिल्ली-पटियाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजीव गांधी सनातन धर्म महाविद्यालय के पास मोटरसाइकिल चालक को कार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल चालक नीचे गिर गया और उसे चोटें लगी। मिली जानकारी के अनुसार गांव कुराड़ निवासी मेशा जीन्द से लगभग 2 लाख रूपये लेकर अपने गांव कुराड़ जा रहा था, तो कॉलेज के पास एक अज्ञात कार ने उसके मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे टक्कर लगते ही मेशा नीचे गिर गया और उसके सिर, नाक, होठ और माथे पर चोटें आईं। आसपास के राहगीरों ने उसको नरवाना के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसको गंभीर हालत में अग्रेाहा रैफर कर दिया गया। लेकिन दुर्घटना के बाद मेशा के पास मौजूद रूपयों का पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस ने मेशा के पिता हसली की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।