हरियाणा

अपराध शाखा पुलिस ने इन्काउंटर कर पूर्व सब इंस्पैक्टर को गोली मारने वाले 2 आरोपी किए गिरफतार

सत्यखबर रोहतक (दिनेश कौशिक) – सुनारिया गांव के खेतों में अल सुबह पुलिस व बदमाशों के भी मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगी तथा एक अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों ने 19 जून को हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को गोली मारी थी। फिलहाल घायल बदमाश का रोहतक़ पीजीआई में इलाज चल रहा है और दूसरे बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है। दोनों बदमाशों पर पहले से ही कई अपराधिक मामले दर्ज है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि पूर्व सब इंस्पैक्टर पर गोली चलाने वाले रोहतक के सुनारियां गांव के खेतो में बने एक कोठरे में है। पुलिस ने चारों और से घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस पर आरोपी कोठरे में बनी खिडकी से भागने लगे लेकिन पुलिस ने कोठरे को चारों और से घेर रखा था। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पंकज बुधवार मुख्य आरोपी के पांव में गोली लगी। जबकि मोहित कोपुलिस ने गिगरफतार कर लिया।

Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी
Amitabh Bachchan Post: चुप्पी के बाद बोले शहंशाह – अमिताभ ने ऑपरेशन सिंदूर और सेना को दी सलामी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्तौल 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किये। आरोपियों ने पुलिस पर 3 गोलिया दागी। पुलिस के अनुसार इन दोनों पर कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी।

Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी
Rao Narbir: पर्यावरण संतुलन के लिए पंचाय़ती जमीन पर अमृत सरोवर के तहत नीम,बड़ व पीपल की त्रिवेणी लगेंगी

Back to top button