हरियाणा

यादें लेकर रुखसत हुए एसडीएम मल्हान, फ़िलहाल आराम करेंगे

सत्यखबर,रोहतक(अनिल कुमार )

मातूराम कम्युनिटी सेंटर में शहीद मदनलाल धींगड़ा की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कानूनी कागज दिखाकर रोकने वाले सब डिविजनल मजिस्ट्रेट अरविंद मल्हान सरकारी सेवा से रुखसत हो गए। बातचीत में उन्होंने स्पष्ट कहा कि फ़िलहाल आराम करेंगे लेकिन उनकी कार्यकुशलता और सरकार में पसन्द को देखते हुये उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपे जाने की पूरी संभावना है। रोहतक में मल्हान का लंबा कार्यकाल रहा। पहले वह रोहतक नगर निगम की पावरफुल कुर्सी पर विराजमान रहे। विपक्ष और सत्ता पक्ष के पार्षदों को हमेशा एक साथ विश्वास में रखा। उनकी सेवाओं से खुश होकर सरकार ने रोहतक में ही उन्हें एसडीएम नियुक्त कर दिया। कुशल कार्यशैली, सहज स्वभाव और कूटनीतिक समझ के चलते मल्हान अक्सर बड़े मुद्दों को चुटकियों में हल कर सुर्खियों में रहे। शहीद मदनलाल धींगड़ा मामला हो या गौसंत गोपाल दास के लंबे अनशन वाला दौर, सभी मौकों पर उनकी प्रशासनिक सूझ-बूझ कारगर साबित हुई। कई दफा विकट परिस्थितियों में वह पब्लिक और सरकार के बीच अहम कड़ी साबित हुए।  खैर, अरविंद मलहान पाक साफ प्रशासनिक पारी खेलकर विदा हो रहे हैं। आज दिनभर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट करने और मंगलकामनाओं का सिलसिला चला। सत्य खबर उनके सफल और स्वस्थ जीवन की कामना करता है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

Back to top button