योग के नाम पर भारी लूट, एक दिन में रोगों से कितनी छूट
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
यह तो ठीक है कि निरन्तर योग करने से रोगों से छुटकारा मिलता है और स्वास्थ्य ठीक रहता है। लेकिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के नाम पर केवल एक दिन में कैसे रोगों से छुटकारा पाया जा सकता है। बल्कि यूं कहिए कि इस एक दिन में योग के नाम पर देश भर में करोड़ों-करोड़ों रुपया पानी की तरह बहाया जाता है। यह बात किसान सभा के नेता व हरियाणा अध्यापक संघ के पूर्व प्रधान मा. बलबीर सिंह ने योग दिवस के मौके पर सरकार द्वारा पैसे का फिजूल खर्च किए जाने पर कही। बलबीर सिंह ने कहा कि रोहतक में राज्य स्तरीय योग दिवस मनाया गया और कार्यक्रम के समापन पर केेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल की मौजूदगी में लोग वहां बिछी चटाइयों पर घर ले जाने के लिए टूट पड़े। यह धन का दुरुपयोग नहीं तो क्या है, इसलिए सरकार ऐसे एक दिन के योग दिवस को धूमधाम मनाने की बजाए जनता के लिए काम का प्रबन्ध करने का प्रावधान करे। दरअसल उन्हें योग की बजाए भोजन चाहिए, जिसमें कि हम सब की भलाई है।