ताजा समाचार

इंडिया गठबंधन की रैली में पहुंचे ये बड़े नेता

सत्य खबर ,नई दिल्‍ली।     

दिल्ली में आज रविवार (31 मार्च) को सीएम अरविंद केजरीवाल की कथित शराब घोटाले में हुई गिरफ्तारी के खिलाफ रामलीला मैदान में इंडिया गठबंधन की महारैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा शरद यादव समेत कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री भी मंच पर मौजूद हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी वहां पर उपस्थित हैं. इस रैली को “तानाशाही हटाओ, लोकतंत्र बचाओ” नाम दिया गया है. महारैली में तकरीबन 28 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं. इस रैली में सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल उनका संदेश पढ़ेंगी. मंच पर जेल में बंद AAP नेताओं की पत्नियां भी मौजूद हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा भी वहां उपस्थित हैं.

 

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, “आप लोग (कल्पना सोरेन और सुनीता केजरीवाल) चिंता मत करो, सिर्फ हम ही नहीं पूरा देश आपके साथ है… कुछ दिन पहले आशंका थी कि क्या हमारा देश तानाशाही की ओर चल रहा है? लेकिन अब ये आशंका नहीं सच्चाई हो गई है. भारतीय जनता पार्टी को लग रहा होगा कि अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने से लोग डर जाएंगे लेकिन उन्होंने अपने देशवासियों को कभी पहचाना नहीं. बहन लड़ रही तो भाई क्यों पीछे रहे.”

 

उन्होंने आगे कहा, “मेरे भारत में हर कोई डरने वाला नहीं, लड़ने वाला है. बीजेपी सरकार ने किसानों को दिल्ली आने से रोका. अब बीजेपी को दिल्ली आने से रोकना होगा. ईडी, आईटी और सीबीआई ये सभी बीजेपी की साथी पार्टियां हैं. बीजेपी देश के लिए खतरनाक हो गई है.”

 

मंच पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद हैं. इनके अलावा अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मंच पर हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद हैं. साथ ही शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की ओर से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और संजय राउत भी रामलीला मैदान पहुंच गए हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा भी महारैली में उपस्थित हैं. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी महारैली में शामिल हुए.

 

वहीं AAP पार्टी ने दावा किया है कि ईडी कस्टडी से अरविंद केजरीवाल ने देश के लिए संदेश दिया है. जिसको उनकी पत्नी सुनीता पूरे देश के सामने पढ़ेंगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने इस महारैली की घोषणा की थी. इस रैली के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं.

 

‘महारैली’ से पहले बीजेपी की पीसी पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा, “वो (बीजेपी) परिवार का मतलब ही नहीं समझे. मेरा परिवार कहने से कुछ नहीं होता है, परिवार की जिम्मेदारी लेनी होती है. आपके परिवार में सिर्फ कुर्सी और आप हैं. अब उनके पास कोई और विषय नहीं रह गए हैं. जब से चुनावी बॉन्ड का मामला सामने आया है उनका असली चेहरा जनता के सामने आ गया है. बीजेपी यानी ‘भ्रष्ट जनता पार्टी’…”

Back to top button