ताजा समाचार

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालेहपुर का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

सत्य खबर, चण्डीगढ़ (सरिता धीमान)। जिला यमुनानगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सालेहपुर का कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के 100 में से 34 विद्यार्थियों ने 400 अंक प्राप्त कर परीक्षा को पास किया। आंचल देवी ने 464 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं खुशी 458 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर व सिमरन 448 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बताया कि 91 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए व 43 विद्यार्थियों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर मैरिट में स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम भी शानदार रहा था। उन्होंने इस सफलता के लिए बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।

Back to top button